उन्नाव : जनपद के 163 भवन बने खतरा
उन्नाव : शहर में खंडहर 163 मकान बने खतरा। वर्ष 2022 के सितंबर में जर्जर इमारतों को नोटिस देकर चुपचाप बैठ गए पालिका के जिम्मेदार। पालिका के कर विभाग व निर्माण के कर्मियों ने पिछले वर्ष सर्वे के दौरान चिन्हित किये गए थे मकान।दोबारा सर्वे कराकर जिला प्रशासन को सूची सौंपेगा नगर पालिका प्रशासन।