उन्नाव : भू माफिया पर आज भी दूसरे दिन हुई कार्यवाही
उन्नाव, भूमाफिया डॉक्टर नसीम पर आज दूसरे दिन हुई कार्यवाही। सीओ दीपक कुमार सिंह, तहसीलदार अविनाश चौधरी, लेखपाल सत्यम शर्मा, मुकेश दीक्षित, महेंद्र पाल, आरआई हुबेश चंद्र, गंगाघाट प्रभारी चंद्र कान्त, थानाध्यक्ष दही अनुराग सिंह की मौजूदगी मे गाटा संख्या 1149घ, 1149ख, 1670 ख, 1155, 1678 ग, 1701क, 1670 ख, 1684ग़, 1670 ख,1682 क पर अफसरों की मौजूदगी मे जब्त करके कुर्क की कार्यवाही की गई।