चुनाव लड़ना चाहते है- IAS अभिषेक
आईएएस अभिषेक सिंह यूपी कैडर से हैं। सीधी भर्ती से आईएएस हैं। पिछले 8 महीने से सस्पेंड चल रहे हैं। फिल्मों में काम करने का शौक है। ताजा वीडियो बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी के साथ उनके रैप सॉन्ग का है जो जल्दी रिलीज का दावा किया गया है। अभिषेक यूपी में जौनपुर से रहने वाले हैं और यहां से लोकसभा का चुनाव लडना चाहते हैं। सनी को वो वीडियो में जौनपुर के लिए इनवाइट करते दिखे। चर्चा है की सनी लियोनी को लेकर जौनपुर के युवा काफी ज्यादा बेचैन हैं।