विश्व कप में भारत की लगातार छठी जीत
विश्व कप २०२३ में भारत ने लगाया छक्का। इंग्लैंड टीम को 100 रन से हराया । भारत ने इंग्लैंड को विश्व कप के 29वें मैच में 100 रन से मात दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भारतरत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर स्थापित इकाना स्टेडियम में आईसीसी विश्वकप में भारत ने टास हारकर भी अपनी विजय का क्रम जारी रखते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार कप्तान रोहित शर्मा (87),के एल राहुल(39),सूर्य कुमार यादव (49)की बदौलत 50 ओवर में 229 रन बनाकर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड की टीम को 230 रन का लक्ष्य दिया…गेंदबाज मोहम्मद शमी,जसमीत बुमराह कुलदीप यादव,रविंद्र जडेजा ,मोहम्मद सिराज की सधी एवम घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पूरी टीम34.5 ओवर में 129 रन बनाकर पवेलियन वापस चली गई.