उन्नाव: DM व SP की उपस्तिथि में संपन्न हुआ समाधान दिवस

0

उन्नाव- उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु मा0 विधायक बांगरमऊ श्री श्रीकांत कटियार की उपस्थिति में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा तहसील बांगरमऊ में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं/शिकायतें सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांगरमऊ में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 64, पुलिस विभाग की 21, विकास विभाग की 12 सहित अन्य विभागों की 28 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 125 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं, ताकि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। शिकायत का निस्तारण करने से पूर्व शिकायतकर्ता से सम्पर्क जरूर स्थापित किया जाए। अधिकारी गण जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन तथा कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के कैंप लगाकर लोगों को लाभान्वित किया गया तथा मा0 विधायक बांगरमऊ द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 09 महिला लाभार्थियों को गैस चूल्हा व गैस सिलेण्डर एवं महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी योजना में व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत दो लोगों को कैटल शेड हेतु स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस मौके पर सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, पीडी श्री कमलेश कुमार, डीडीएजी श्री मुकुल तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, एलडीएम श्री सुनील वर्मा, जिला मत्स्य अधिकारी श्री बीके दुबे, उप संभागीय वन अधिकारी श्री संतोष कुमार वर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री अमित सोनकर, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ श्री शुभम यादव, तहसीलदार बांगरमऊ साक्षी राय, नायब तहसीलदार बांगरमऊ श्री दीपक गौतम, सीओ बांगरमऊ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »