उत्तर प्रदेश: पुराने दिग्गजों का हुआ सफाया, नए चेहरों को मिला नया मौका– कांग्रेस
उत्तर प्रदेश- कांग्रेस कमेटी की 130 लोगों की नई कार्यकारिणी हुई घोषित। कई पुराने दिग्गजों का हुआ सफाया नए चेहरों को मिला मौका। पुराने कई मठाधीशों पर अजय राय की नाराजगी दिखी साफ युवा चेहरों को कमेटी में बड़े पदों पर मिली जिम्मेदारी। जातीय समीकरण के साथ क्षेत्रीय समीकरणों को भी कमेटी में तरजीह दिनेश सिंह, शरद मिश्रा, संजीव दरियाबादी, आलोक प्रसाद सरीखे कई चेहरों को मिली उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वही अनिल यादव, राहुल रिछारिया, तनुज पुनिया, मुकेश सिंह, कनिष्क पांडे, मुकुंद तिवारी महासचिव बनाए गए वहीं कई युवा चेहरों को सचिव पद पर मिली जिम्मेदारी कमेटी में 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 85 सचिव बनाए गए।