उन्नाव: संदिग्ध अवस्था में युवक झुलसा, हालत गंभीर
उन्नाव – सोहरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हसनापुर में एक युवक गंभीर हालत में झुलसा।
परिजनों द्वारा आरोपित किया जाता है कि आरोपी आग लगाकर भाग निकले।
सीओ संतोष सिंह परिजनो को समझाते हुए मौके पर कई थाने की पुलिस फोर्स मौजूद। उक्त घटना में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत।
थाना सोहरामऊ क्षेत्र ग्राम हसनापुर में घटित घटना के संदर्भ में सीओ संतोष कुमार सिंह की बाइट।