लखनऊ: पीजीआई में अग्निकांड, दो की मौत

0

लखनऊ- OT में आग लगने से मरीज़ की मौत,बाक़ी मरीज़ों को शिफ्ट किया गया। PGI प्रबंधन की बड़ी लापरवाही,अस्पताल में इलाज कराने आया मरीज़ जलकर मर गया। आज संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के OT 1 मे अपराह्न 12.40 पर monitor में spark होने के कारण आग लग गई। आग पहले work station पर और फिर OT मे फैल गयी। Institute fire system तुरंत सक्रिय हुआ और hydrant system का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया गया। वहां मौजूद सभी मरीजो को post operative ICU मे shift किया गया। एक महिला रोगी, जिसकी एन्डोसर्जरी ओ टी में सर्जरी चल रही, को बचाया नहीं जा सका। साथ ही एक बच्चे को, जिसकी ह्रदय की सर्जरी हो रही थी, अत्यधिक धुएं के कारण वहां से निकाल कर डायलिसिस ICU में लाकर resuscitate किया गया, किन्तु हम उसे बचा नही पाये।

DCM ब्रजेश पाठक ने दिये जाँच के आदेश,DCM ने कहा सख़्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »