हापुड़: तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा आधा दर्जन बच्चे ट्रक के नीचे दबे
हापुड़- हापुड गढ़ मार्ग पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे क्षेत्र के आधा दर्जन बच्चे गन्ने से लदे ओवर लोड ट्रेको के नीचे दबे एक की हुई मौत। आसपास के गांव के लोगो ने बिना सरकारी मदद से बच्चो को ट्रक के नीचे से निकाल अस्पताल पहुंचाया ,अस्पताल में भर्ती बच्चो की हालत गंभीर। सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच बचाव कार्य किया शुरू। मौके पर इक्कठा हुए गांव के सैकड़ों लोगो ने ओवर लोड ट्रैको का किया विरोध।