कानपुर: STF ने UP पुलिस भर्ती में सेंध लगाने में जुटे दो 2 युवकों को दबोचा
कानपुर STF ने UP पुलिस भर्ती में सेंध लगाने की कोशिश में जुटे दो 2 युवकों को दबोचा
फोन कॉल करके दोनों युवक पुलिस भर्ती में नौकरी लगवाने की कर रहे थे बातचीत
STF के द्वारा पकड़े गए दो युवक हनुमंत विहार थाने में दर्ज किया गया मुकदमा
दोनो युवकों के पास से यूपी कांस्टेबल पुलिस भर्ती के 42 प्रवेश पत्र और दो मोबाइल फोन किए गए बरामद
नितिन सिंह और सार्थक यादव नाम के दो युवकों को किया गया है गिरफ्तार
नितिन खाडेपुर योगेंद्र बिहार और सार्थक यादव जूही कला का बताया जा रहे निवासी
शुक्रवार की देर रात STF ने दोनों युवकों को किया है गिरफ्तार।