दुनियाभर में मेटा अकाउंट क्रेश हुआ

दुनियाभर में मेटा अकाउंट क्रेश हुआ है,
यूजर्स के फेसबुक अकाउट बंद हुए,
लॉग आउट के बाद लॉगइन नहीं हो रहे है,
इंस्टाग्राम अकाउंट भी लॉग आउट हुए है!
सूचना के अनुसार ये तकनीकी समस्या है, जिसे जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।