लखनऊ : निर्वाचन 2024 हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
लखनऊ, आज कलेक्ट्रेट परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा उप निर्वाचन 2024 हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ श्री सूर्य पाल गंगवार के द्वारा बताया गया कि आज लोकसभा 35 लखनऊ में 4 नामांकन और 34 मोहनलालगंज लोकसभा में 3 नामांकन दाखिल किए गए। उक्त के अतिरिक्त 35 लखनऊ लोकसभा में 23 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया, 34 मोहनलालगंज (अ०ज०) लोकसभा में कुल 10 नामांकन पत्रो का वितरण और 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा में उप निर्वाचन हेतु 06 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया।
लोकसभावार दाखिल किए गए नामांकन पत्रों का विवरण :
लोक सभा 35 लखनऊ
- भारतीय जनता पार्टी से श्री राजनाथ सिंह
- सरवर पार्टी से श्री सरवर अली
- मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से श्री कपिल मोहन चौधरी
- हिंदू समाज पार्टी से श्री गौरव वर्मा
लोक सभा 34 मोहनलालगंज
- भारतीय जनता पार्टी से श्री कौशल किशोर
- राष्ट्रीय समाज पक्ष से श्री बृजेश कुमार विक्रम
- पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेट) से श्री श्याम लाल