लखनऊ : नगर आयुक्त के निर्देशन में डीजल चोरी की वारदात का खुलासा
नगर आयुक्त के निर्देशन में एक डीजल चोरी की वारदात से भी हुआ पर्दा फाश, प्राप्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अपर नगर आयुक्त के निर्देशन में टीम भेजी नगर आयुक्त महोदय खुद भी मौके पर पहुंचे
कोतवाली गोमतीनगर में एफआईआर दर्ज की जा रही कार्यवाही
सम्बंधित कार्यदाई संस्था ओजस्वी पर भी की जा रही कार्यवाही
24 घण्टे में डीजल चोरी के दो अलग अलग मामलों के खुलासे कर नगर आयुक्त ने की बड़ी कार्यवाही
नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी को दिनांक 11.06.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि, गोमती नदी के किनारे भीकम पुर के पास नगर निगम का वाहन संख्या- UP32-DN-0258 (पानी के छिडकाव का टैंकर) खडा था जिसके चालक कार्यदायी संस्था से अजय आबद्ध हैं, और उनके द्वारा उक्त वाहन चलाया जाता है और वे डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है।नगर आयुक्त द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर अपर नगर आयुक्त को भेजकर पर्दाफाश कर लगभग 197 ली0 डीजल, पाईप 06 अद्द एवं 01 अद्द स्टील फैनेल बरामत किया गया।