हसनपुर : अधिशासी अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलम्बित

0

नगर पालिका परिषद हसनपुर के अधिशासी अधिकारी पी0एन0 दीक्षित तत्काल प्रभाव से निलम्बित
निलम्बित अधिकारी कान्हा गौशाला में गोवंशों के रखरखाव, संरक्षण और इनके स्वास्थ्य के प्रति घोर अनियमितता बरतने के साथ पदीय दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन में घोर उदासीनता व लापरवाही बरतने के दोषी
पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गोशाला प्रभारी करन सिंह, केयरटेकर रजत, कुनाल एवं अश्वनी तथा जेसीवी ड्राइवर जाकिर के साथ एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज
निकायों के अंतर्गत संचालित कान्हा गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्यवाही
लखनऊ l उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी के सख्त निर्देश पर निदेशक नगरीय निकाय डा0 नितिन बंसल ने अमरोहा जनपद की हसनपुर नगर पालिका परिषद के उ0प्र0 पालिका (केन्द्रीयित) प्रशासी सेवा के अधिशासी अधिकारी श्री पी0एन0 दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित कर दी गयी है। अधिशासी अधिकारी श्री पी0एन0 दीक्षित द्वारा हसनपुर नगर पालिका परिषद अंतर्गत संचालित कान्हा गौशाला में गोवंशों के रखरखाव, संरक्षण और इनके स्वास्थ्य के प्रति घोर अनियमितता बरतने के साथ पदीय दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन में घोर उदासीनता और लापरवाही बरतने के दोषी पाये गये हैं। निलम्बन अवधि में पी0एन0 दीक्षित को मण्डलायुक्त कार्यालय मुरादाबाद से संबंद्ध कर दिया गया है।
हसनपुर नगर पालिका परिषद अंतर्गत संचालित कान्हा गौशाला में कुल 293 गोवंश पंजीकृत थे, जिसमें से 12 जून को 07 गोवंशों की बीमारी और रखरखाव के अभाव में मृत्यु हो गयी। गंभीर प्रकरण यह है कि 01 जीवित गोवंश को भी मृत गोवंशों के साथ गड्डे में दफनाया जा रहा था। प्रकरण की जिलाधिकारी अमरोहा द्वारा जांच कराने पर उप जिलाधिकारी हसनपुर श्री भगत सिंह, अधिशासी अधिकारी श्री प्रदीप नारायण दीक्षित, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी चमन प्रकाश, गौशाला प्रभारी दिनेश कुमार एवं करन सिंह, सहायक गौशाला प्रभारी आदि अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गोवंशों के रखरखाव में घोर लापरवाही बरतना पाया गया।
गोवंशो के संरक्षण व रखरखाव में लापरवाही बरतने के साथ ही जीवित गोवंश को भी दफनाने के प्रकरण में पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अमरोहा जनपद के थाना हसनपुर में गोशाला प्रभारी करन सिंह, केयरटेकर रजत, कुनाल एवं अश्वनी तथा जेसीवी ड्राइवर जाकिर के साथ ही एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी है और पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
नगर विकास मंत्री ने निकायों के अंतर्गत संचालित कान्हा गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर संबंधित कार्मिकां के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति एवं परम्परा किसी भी रूप में पशु क्रूरता के खिलाफ है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता के प्रति सरकार की सहनशीलता शून्य है। इसी के तहत हसनपुर नगर पालिका परिषद अंतर्गत संचालित गौशाला में गोवंशों के रखरखाव में पाई गयी अनियमितताओं पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की गयी। कहा कि कान्हा गोशालाओं में गोवंशों के संरक्षण में जो भी कमियॉ हो उसे तत्काल प्रभाव से दूर किया जाए। चारा व पानी का समुचित प्रबंध के साथ बीमार गोवंशों की चिकित्सीय व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »