लखनऊ: पुलिस ने किया शकीला बानो को गिरफ्तार
यूपी– लखनऊ की 45 वर्षीय शकीला बानो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। शकीला बानो पर कपड़े की दुकान में आग लगाने का आरोप। आग लगने से चार दुकानें जलकर नष्ट होने का आरोप। महानगर लखनऊ की रहने वाली है शकीला बानो। शिकायतकर्ता सिमरत पाल सिंह की शिकायत पर कार्यवाही। लखनऊ के थाना महानगर क्षेत्र का मामला।