उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में आस्था के साथ खिड़वाड़ करने वाले की हुई पहचान
उत्तराखंड मे हिन्दुओ के पवित्र स्थल केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद जूते लेकर मन्दिर मे घुसे एक व्यक्ति की वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी की पहचान केदारनाथ पुन: निर्माण कार्य मे लगी कंपनी ‘गावर’ के कर्मचारी सज्जन कुमार के रूप मे की।
पुलिस ने की कार्यवाही, कोतवाली सोनप्रयाग पर धारा 298 व 331 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत श्री केदारनाथ धाम मन्दिर के निकट स्थित भैरवनाथ मन्दिर में जूते पहनकर प्रवेश कर हाथ में पकड़े डण्डे से मूर्तियों से छेड़छाड़ कर धार्मिक भावनायें आहत करने, गृहभेदन के सम्बन्ध में आरोपी सज्जन कुमार व संबंधित ठेकेदार एव संबंधित कंपनी के कर्मचारी के विरुद्ध FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है।