लखनऊ: पान की गुमटी में घुसी कार
यूपी– राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर जारी। लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 20 के पास पान की गुमटी में कार घुसी। तेज रफ्तार वाहन ने पान की गुमटी को किया तहस-नहस। कार का आगे का बोनट व वाहन का नंबर गुमटी के नीचे ही फसा। थाना गाजीपुर क्षेत्र रिंग रोड चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुआ यह हादसा। गनीमत यह थी कि पान की गुमटी उस वक्त बंद थी वरना हो सकता था बड़ा हादसा।