एटा: जेलर में इंसानियत की सारी हदें की पार
एटा– जेलर पर लगे गंभीर आरोप। एटा जेलर अय्याशी के लिए मुस्लिम लड़कियों को मंगवाता है लगाया आरोप। राजीव हंस कुमार जेल वार्डन ने कई वीडियो जारी करते हुए उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला डाला। प्रदीप कश्यप ने सबकी जिंदगी खराब कर रखी है इतना अय्याश जेलर एटा जेल में तैनात हैं। सुने पीड़ित जेल वार्डन की दर्द भरी दास्तांन।
