लखनऊ: STF ने किया 14 वर्ष से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार
लखनऊ- UPSTF को मिली बड़ी सफलता। STF ने 14 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार। महाराष्ट्र से लगभग 14 वर्ष से फरार थाना नालासोपारा जिला ठाणे शहर महाराष्ट्र में दर्ज मुकदमे धारा 302 का वांछित अभियुक्त जब्बार सैयद को STF ने किया गिरफ्तार। STF के द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त जब्बार सैयद ग्राम नवाही खुर्द थाना आसीवन जनपद उन्नाव का रहने वाला बताया जा रहा है। STF ने अभियुक्त जब्बार सैयद को इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के थाना क्षेत्र गाजीपुर लखनऊ से किया गिरफ्तार।
