अयोध्या: हनुमानगढ़ी मंदिर में चढ़ने वाले लड्डू के प्रसाद की बिक्री को लेकर नया आदेश जारी

अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में चढ़ने वाले लड्डू के प्रसाद की बिक्री को लेकर नया आदेश जारी किया है। इस आदेश में प्रसाद के सभी डिब्बों पर विक्रेताओं को अपना नाम और फोन नंबर लिखना जरूरी होगा। मंदिर में प्रसाद के सिर्फ ऐसे ही डिब्बों को स्वीकार किया जाएगा, जिन पर डिब्बों पर ये जानकारी दी गई होगी। मंदिर प्रशासन की ओर से ये फैसला प्रसाद में मिलावट रोकने के लिए लिया गया है। मंदिर में बजरंगबली को सिर्फ शुद्ध देसी घी से बने प्रसाद का ही भोग लगाने की अनुमति दी जाएगी।