आम उपभोक्ता को राहत, विलासिता और नशे की चीजों पर बढ़ा बोझ

0
22_09_2025-gst_news_24055717

लखनऊ: देशभर में आज से GST की नई दरें लागू हो गई हैं। केंद्र सरकार ने कर ढांचे को आसान बनाने के लिए अब सिर्फ दो स्लैब — 5% और 18% ही रखने का फैसला किया है।

नई दरों के लागू होने से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है क्योंकि घरेलू खपत से जुड़ी कई जरूरी चीजें सस्ती हो गई हैं।

👉 सस्ती होने वाली चीजें:

दूध, दही, घी, मक्खन और पनीर

हाथ से बनी सभी चीजें (हैंडमेड प्रोडक्ट्स)

मोबाइल, टीवी, लैपटॉप जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद

सरकार का मानना है कि इससे बाजार में रौनक बढ़ेगी और खपत को बढ़ावा मिलेगा।

👉 महंगी होने वाली चीजें:
केवल शराब, सिगरेट, गुटखा और तंबाकू पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। इन पर अब 40% का भारी-भरकम GST लागू होगा।

नई टैक्स व्यवस्था को लागू करने के बाद उम्मीद है कि इससे एक ओर जहां आम जनता को राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर सरकार को कर संग्रह (Revenue) में भी बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »