आसमान का योद्धा ‘मिग-21’ हुआ रिटायर, 26 सितंबर को होगा आधिकारिक समारोह
मिग-21 को अंतिम सलाम: 60 साल की सेवा के बाद विदाई, तेजस संभालेगा कमान,भारतीय वायु सेना ने चंडीगढ़ वायु सेना स्टेशन पर मिग-21 विमानों की सेवाओं के समापन के लिए एक फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया।मिग-21 का आधिकारिक सेवानिवृत्ति समारोह 26 सितंबर को चंडीगढ़ वायु सेना स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा।
