यूपी को मिला नया तोहफा: आगरा-लखनऊ से गंगा एक्सप्रेसवे तक बनेगा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे

0
Farrukhabad_Link_Expressway_to_be_built_to_connect_1758902733941_1758902734135

आगरा – लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक वाया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को मंत्रिपरिषद द्वारा एक और लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके निर्माण से प्रयागराज को मेरठ से जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के साथ ही बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक वाया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से सीधा लाभ प्रदेश के छह जनपदों इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई के लोगों को होगा। 90.838 किलोमीटर लम्बे लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से ये सभी जनपद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे और प्रयागराज से मेरठ गंगा एक्सप्रेसवे से सीधा जुड़ जाएंगे। लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण पर सात हजार 488 करोड़ रूपए का खर्च प्रस्तावित किया गया है।

मंत्री नन्दी ने बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनेज 133-800 पर मिल कर समाप्त होता है। मेरठ से प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के मिलान बिन्दु कुदरैल (जनपद इटावा) से गंगा एक्सप्रेसवे को वाया फर्रुखाबाद ग्रीन फिल्ड लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से जोड़ने से एक्सप्रेसवे की ग्रिड बन जाएगी, जो प्रदेश की तरक्की में सहायक सिद्ध होगी।

मंत्री नन्दी ने कहा कि फर्रुखाबाद में विश्वविख्यात धार्मिक स्थल बाबा नीमकरौरी धाम स्थित है। जहां प्रति वर्ष लाखों की संख्या में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं। यही नहीं बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा भी फर्रुखाबाद में ही है। जहां पर बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायी श्रीलंका, वर्मा, इंडोनेशिया, जापान, चीन, सिंगापुर, थाईलैण्ड आदि देशों से आते हैं। जिनके आश्रम फर्रुखाबाद में स्थापित हैं। एक्सप्रेसवे से जुड़ने से फर्रुखाबाद के धार्मिक पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। जिसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।

लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे ये जिले

गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद से शाहजहांपुर और हरदोई से जुड़ेगा। कन्नौज और मैनपुरी के बीच यह लिंक एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »