‘बीबीसी’ का अब टि्वटर के साथ पंगा

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ‘बीबीसी’ (BBC) का अब टि्वटर के साथ पंगा हो गया है.
ट्विटर ने बीबीसी के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर ‘गवर्मेंट फंडेड मीडिया’ का लेबल लगा दिया है, जिसे देखकर ‘बीबीसी’ के मालिक नाराज हो गए हैं.
‘बीबीसी’ की ओर से इस मामले में टि्वटर प्रबंधन के समक्ष आपत्ति जताई गई है. ‘बीबीसी’ ने कहा कि टि्वटर को हम पर से ये लेबल फौरन हटा देना चाहिए.