प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों को 21 जून को आयोजित होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का स्मरण दिलाया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नागरिकों को 21 जून को होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए स्मरण दिलाया है। श्री मोदी ने कहा है कि आइए हम सब अपनी मानसिक एवं शारीरिक तंदुरूस्ती को बढ़ाने वाली इस प्राचीन स्वास्थ्य पद्धति का उत्सव मनाएं।
आयुष मंत्रालय के एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
“अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए अब केवल तीन सप्ताह शेष रह गए हैं!
आइए हम सब मिलकर इस प्राचीन स्वास्थ्य पद्धति को आगे बढ़ाएं और इसका उत्सव मनाएं, जो हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है। आइए हम एक स्वस्थ और खुशहाल समाज का निर्माण करें।”