मौसम ले सकता है करवट
मौसम विभाग ने जताया अनुमान, 17 अक्टूबर के बाद up में पारे में होगी तेजी से गिरावट, बढ़ेगी ठंढ। उत्तर प्रदेश के जिलों में 16 से 17 अक्टूबर के बीच हवाओ के साथ बारिश की संभावना। IMD के मुताबिक, यूपी के करीब 50 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसमें पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल, अवध, ब्रज क्षेत्र भी शामिल हैं। मौसम विभाग की माने तो मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अमरोहा, संभल, पीलीभीत, बदायूं, संभल, बिजनौर, मेरठ, बागपत, शामली, बुलंदशहर, गाजियाबाद, सहारनपुर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, कासगंज, इटावा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा, लखनऊ, औरैया, बाराबंकी, अयोध्या, एटा, हरदोई, बहराइच, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोंडा, बस्ती, कुशीनगर, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर और सिद्धार्थ नगर में भारी पड़ सकती है।