गर्भवती महिला को नहीं दी गर्भपात की इजाजत– सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 26 हफ्ते की गर्भवती विवाहिता को नहीं दी गर्भपात की इजाज़त। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला तब लिया। जब एम्स की रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि बच्चा गर्भ में सामान्य है। डिप्रेशन की मरीज महिला जो दवाएं ले रही है। उससे बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की तीन जजों की पीठ का आदेश।