सहारनपुर: अखिलेश यादव व हाजी फजलुर्रहमान के मध्य आधे घंटे हुई गोपनीय गुफ्तगू

0

सहारनपुर – देवबंद विधानसभा सीट से सपा विधायक रहे माविया अली के बेटे हैदर अली की शादी में वलीमें की दावत में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान कुरेशी की गलबहियां चर्चाओं में हैं, सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव और हाजी फजलुर्रहमान क़रीब आधे घंटे से ज़्यादा एक साथ रहे और सियासी गुफ्तगू की, राजनीति और वो भी खास तौर पर 2024 की राजनीति पर गंभीर चिंतन मनन हुआ है, सहारनपुर की राजनीति को काफ़ी नज़दीक से जानने वालों के मुताबिक अखिलेश यादव और हाजी फजलुर्रहमान की पहले भी कई मुलाक़ात हो चुकी हैं , और आज की इस मुलाकात ने और भी नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। जहां कुछ लोग इस मुलाकात को शादी में हुई सामान्य मुलाकात बता रहे हैं वहीं कुछ लोगो का कहना है कि बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान कुरेशी आगामी चुनाव सपा के टिकट पर लड़ सकते हैं और ये मुलाकात भी उसी अगले राजनीतिक कदम का अहम हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »