उन्नाव: “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” कार्यक्रम प्रतिवर्ष के तरह बनाया गया
उन्नाव- भारत सरकार आयुष मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वतरि की स्मृति में प्रति वर्ष धनतेरस के पर्व को आयुर्वेद दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस वर्ष भी आयुष मंत्रालय के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ”हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद“ कार्यक्रम को अधिक लोकप्रिय बनाने तथा जनमानस को आयुर्वेद विद्या के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 कप्तान सिह के निर्देशन में पूर्वान्ह 11.00 बजे से बाइक रैली का आयोजन किया गया।
रैली में समस्त कार्यालय स्टाफ, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 15 शैय्या नगर, उन्नाव डा0 रचना वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, माॅ शक्ति नर्सिंग एवं फार्मेसी काॅलेज, ऋषिकुल योग पीठ उन्नाव श्री देवनाथ शुक्ल, इन्टरनेशनल नेचुरोपैथी शाखा उन्नाव के पदाधिकारी गण एवं विभिन्न कर्मचारियों आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।