दिल्ली: नीतीश के आचरण ने किया आश्चर्यचकित, वीडियो वायरल
दिल्ली- नीतीश कुमार आज कल अजीबोगरीब हरकत कर रहे है। कल सदन में आपत्तिजनक जनक भाषण पर माफी मांगने के बाद बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के पिता के निधन पर श्रधांजलि देने उनके घर गए। वहां वह अशोक चौधरी के पिता को श्रधांजलि देने उनके फ़ोटो के सामने रखे फूल उठाए और अशोक चौधरी के ऊपर फूल डाल दिए लोग नीतिश के इस आचरण से आश्चर्यचकित रहे।