यूपी: 25 दिसंबर को मांस रहित दिवस
उत्तर प्रदेश- योगी सरकार का आदेश कल अर्थात 25 नवम्बर को मांस रहित दिवस घोषित किया जाए। साधु टीएल वासवानी की जयंती पर पशु वधशालाएँ एवम गोश्त की दुकानें बंद रहेंगी। उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश के महापुरुषों एवं अहिंसा के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले विभिन्न युग पुरुषों के जन्म दिवसों और कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वों को अभय अथवा अहिंसा दिवस के रूप में मनाए जाने के उद्देश्य से स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बंद रखा जाएगा।
अधिसूचना के अनुसार महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती एवं शिवरात्रि के महापर्व की तरह टीएल वासवानी के जन्मदिन 25 नवंबर 2023 को मांस रहित दिवस घोषित करते हुए प्रदेश की समस्त नगर स्थानीय निकायों में गोश्त की दुकानों को बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है।