अयोध्या: श्री राम मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ने की मिली धमकी….
अयोध्या- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे के अगले दिन ही श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी एसटीएफ के मुखिया अमिताभ यश को भी बम से मारने की बात कही गई है। खुद को आईएसआई से जुड़ा हुआ बताने वाले एक आरोपी ने ई-मेल के जरिए ये धमकी दी है, जिसे भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजा गया है। इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस एक्शन में आ गई है, जांच चल रही है। बीती 27 दिसंबर की शाम 7:37 बजे के करीब भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के ईमेल पर मैसेज आया था। इसके बाद लखनऊ पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बता दें, 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इससे पहले इस तरीके की धमकी यूपी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आई है।