ट्रक–टैक्सी ड्राइवरों के लिए होगा नेशनल हाइवे

मोदी सरकार ने पेश की मानवता की मिशाल। पहली बार किसी सरकार ने ड्राइवरों की चिंता को समझा। सभी नेशनल हाईवेज़ पर ड्राइवरों के लिए नई सुविधाओं वाले आधुनिक भवनों का होगा निर्माण। जहाँ भोजन, पीने के साफ पानी, शौचालय, पार्किंग और आराम करने की पूरी व्यवस्था होगी।