व्हाट्सएप में आ रहा बड़ा सिक्योरिटी फीचर, DP का नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट

दुनिया के सबसे बड़े इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में एक बड़ा फीचर आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद उनलोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है जो लोगों की प्रोफाइल चेक करते रहते हैं। व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद आप किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे।व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब तक दो लोग एक दूसरे के फोन नंबर को सेव नहीं करेंगे तब तक व्हाट्सएप की प्रोफाइल फोटो को सेव नहीं कर पाएंगे और स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सएप में प्रोफाइल फोटो को हाइड करने का ऑप्शन है लेकिन प्रोफाइल की स्क्रीनशॉट को रोकने के लिए कोई ऑप्शन नहीं है। नए फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है और यदि आप भी व्हाट्सएप के बीटा यूजर हैं तो इस फीचर को यूज कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 में व्हाट्सएप ने प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड करने पर रोक लगा दी थी और अब यह नया फीचर उसी का एक हिस्सा है।