सुप्रीम कोर्ट :आदिश अग्रवाला के फैसले से एक बार फिर अपना पल्ला झाड़ा
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने अपने प्रेसिडेंट आदिश अग्रवाला के फैसले से एक बार फिर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
Electoral Bonds मामले में उन्होंने प्रेसिडेंशियल रिफरेंस की मांग की थी। SCBA ने प्रस्ताव पारित कर आदिश अग्रवाला के इस कदम की निंदा की है।
किसान आंदोलन को लेकर भी उनकी फजीहत हो चुकी है।
आदिश अग्रवाला ने CJI को चिट्ठी लिखकर किसानों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी। तब भी SCBA ने उनसे किनारा कर लिया था और कई सदस्यों ने उनको पद से हटाने की मांग कर डाली थी।