लोकसभा के पहले दिन सपा के सांसद संविधान लेकर संसद पहुंचे
18वीं लोकसभा के पहले दिन समाजवादी पार्टी के सांसद हाथ में संविधान लेकर संसद पहुंचे. उनके इस काम से कांग्रेस हाईकमान खुश हुआ और उन्हें बधाई दी. सांसदों के मामले में सपा इस बार तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी के 37 सांसद चुने गए हैं. जब 18वीं लोकसभा के पहले दिन सभी सांसद संसद पहुंचे तो उनके हाथ में संविधान की किताब थी. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव, राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव समेत कई सांसद साथ दिखे. सभी के हाथ में संविधान की किताब थी.