महाकुंभ में राज्यों की कला का मिलेगा अद्भुत संगम
प्रयागराज: महाकुंभ में देश दुनिया के 45 करोड़ लोगों के सामने भारत के 100 प्रमुख शिल्पियों का अद्भुत प्रदर्शन किए जाने की तैयारी है। देशभर के टॉप 100 हस्तशिल्पी कला का प्रदर्शन करेंगे। महाकुंभ को अद्भुत और अलौकिक बनाने की तैयारी। प्रदर्शनी में ओडीओपी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा इतना बड़ा आयोजन। ई कॉमर्स कंपनियों को टक्कर दे रहे हस्तशिल्प उत्पाद। मूंज से बने उत्पादों को भी देख व खरीद सकेंगे श्रद्धालु।