वैष्णो देवी रोपवे के विरोध में कटरा बंद का आह्वान, कल डीएम के साथ समिति की अहम बैठक

0
WhatsApp Image 2024-12-24 at 9.37.21 PM

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे रोपवे के विरोध में आंदोलन कर रही समिति ने 25 दिसंबर से 3 दिनों के कटरा बंद का आह्वान किया है। इसी बीच संबंधित डीएम ने संघर्ष समिति के नेताओं को मंगलवार को बातचीत के लिए बुलाया है और संघर्ष समिति के नेताओं का दावा है कि अगर उन्हें रोपवे ना बनाए जाने को लेकर कोई गुड न्यूज़ मिलती है तो वह यह हड़ताल स्थगित कर सकते हैं।

कटरा में सोमवार को श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के नेताओं और कार्यकर्ताओं की अहम बैठक हुई। इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए संघर्ष समिति के नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खिलाफ जो 18 दिसंबर को जो हड़ताल की थी, जो संघर्ष समिति के बैनर चले लड़ी गई थी, उसी दिन रियासी की डीएम ने संघर्ष समिति के नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है।

यह बैठक 24 तारीख को 3 बजे होनी है। हम कल उनसे मिलने जाएंगे और हम उम्मीद करते हैं वह लोग सब से कोई अच्छा आर्डर लेकर आएंगे। यह आदेश कटरा में रोपवे के काम को रोकने का होना चाहिए। कटरा के व्यापारी, ऑटो रिक्शा वाले, मजदूर, दुकानदार सब यही उम्मीद करते हैं कि उपराज्यपाल हमें कोई नए साल का तोहफा देंगे।

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मंगलवार को डीएम यह रोपवे का काम बंद करने का यह आर्डर है। अगर मंगलवार को उपराज्यपाल की तरफ से यह आर्डर नहीं आता, तो श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने 25 दिसंबर से कटरा बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह बंद 3 दिन तक रहेगा और अगर तीन दिनों में हमें ऑर्डर नहीं मिला तो हम इससे भी उग्र प्रदर्शन करेंगे।

संघर्ष समिति ने दोहराया कि वह यह रोपवे में नहीं लगने देंगे। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूरा कटरा चाहता है कि यह रोपवे ना लगे और हम यही उम्मीद करते हैं कि श्री माता वैष्णो देवी इसका संज्ञान लेगी। संघर्ष समिति ने उपराज्यपाल से अपील की कि कटरा में हड़ताल कर रहे आधे लोग उनकी पार्टी से जुड़े हैं और कहीं ऐसे नेता हैं जो पार्टी को कटरा में सुदृढ़ करने लगे हैं। संघर्ष समिति ने उपराज्यपाल से अपील की कि वह कटरा को लेकर कोई कठोर फैसला ना लें। शंकर समिति के नेताओं ने एलजी से यह भी अपील की है कि कटरा कश्मीर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »