अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कक्षा छठवीं और नौवीं में एडमिशन के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 24 दिसंबर से शुरू है और 13 जनवरी 2025 तक चलेगा.
सैनिक स्कूल क्लास 6 उम्र सीमा- अगर आप इस बार की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो 31 मार्च 2025 (कटऑफ डेट) तक बच्चे की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए।
सैनिक स्कूल क्लास 9 एज लिमिट- सैनिक स्कूल में 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र की उम्र 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। कक्षा 9 में सैनिक स्कूल में लड़कियों का एडमिशन खाली सीटों की संख्या पर निर्भर करता है।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 पैटर्न क्या होगा?
एआईएसएसईई क्लास 6 एग्जाम कुल 150 मिनट का होगा, जबकि क्लास 9 का एंट्रेंस टेस्ट 180 मिनट का होगा।