अमेठी: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने युवक पर किया हमला
अमेठी– युवक के छेड़छाड़ पर विरोध करने पर दबंगों ने युवक पर अवैध असलहे से झोंका फायर। फायर करने के बाद चाकुओं से किया हमला। युवक को लहूलुहान कर फरार हुए दबंग। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया ट्रामा सेंटर जगदीशपुर। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ किया रेफर। दो दिन पूर्व पीड़ित परिवार ने जगदीशपुर कोतवाली में छेड़छाड़ की किया था शिकायत। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नहीं लिया था संज्ञान। पीड़िता का आरोप पुलिस पीड़ित लड़की से मांग रही थी छेडखानी के सबूत। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मऊ का मामला।