लखनऊ: महिला ने की टैक्सी चालक की जमकर पिटाई
लखनऊ– टैक्सी चालक की दबंग महिला ने की जबरदस्त पिटाई। पहले खुद स्कूटी गाड़ी में लड़ाई उसके बाद ड्राइवर की पिटाई। नाबालिक लड़की से महिला चलवा रही थी स्कूटी। सरेआम एक के बाद एक कई थप्पड़ महिला ने चालक को जड़े। चालक महिला को देखते हुए खाता रहा मार। बीच सड़क पर होती रही घटना पुलिस रही नदारत। घटना की जानकारी के लिए इंस्पेक्टर आशियाना को किया गया कॉल।इंस्पेक्टर आशियाना नहीं उठाते फोन।चालक की पिटाई के बाद टैक्सी चालकों में रोष। आशियाना थाना क्षेत्र की घटना।