कैंसर वैक्सीन, डायबिटीज की नई दवा
साल 2025 में रूस 100% सक्सेस रेट वाली कैंसर वैक्सीन लॉन्च करेगा। भारत में टी-सेल थेरेपी (सीएआर-टी) से भी नया रिवॉल्यूशन आएगा । देश में कैंसर के करीब 15 लाख मरीज हैं। हर साल 10 लाख बढ़ रहे हैं। टाइप 2 डायबिटीज के इलाज की सबसे कारगर मानी जाने वाली टिर्जेपटाइड ड्रग को भारत के ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने मंजूरी दे दी है। साल 2025 में यह बाजार में उतारी जाएगी। केंद्र सरकार ने 2025 तक भारत से टीबी को खत्म करने की घोषणा की है। इसके लिए कई अभियान चलेंगे। देश में इसके 20 लाख मरीज हैं।