महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का महारिकॉर्ड, डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 64 करोड़ पार

0
76237997

महाकुम्भ में अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान। विश्व के आधे से ज्यादा सनातनियों ने लगाई त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी। दुनिया के 50 प्रतिशत से अधिक सनातन धर्मावलंबियों ने किया संगम स्नान। महाकुम्भ बना दुनिया का पहला आयोजन जहां 64 करोड़ से अधिक सनातनी बने आयोजन के गवाह। मानव इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन, इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सहभागी होने के प्रमाण नहीं। योगी सरकार के सुव्यवस्थित प्रबंधों से महाकुम्भ बना ऐतिहासिक। महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा पर 1.70 करोड़, मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़, मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़, बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़, माघ पूर्णिमा पर 2.04 करोड़ स्नानार्थियों ने लगाई थी डुबकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »