पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस तो खाड़ी देशों की उड़ानों का समय बढ़ा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को भारतीय कैरियर के लिए बंद कर दिया है। ऐसे में सऊदी अरब सहित अन्य खाड़ी देशों को आने-जाने वाली आठ भारतीय फ्लाइटों का समय 40-40 मिनट बढ़ गया है। पाकिस्तान ने भारत आने वाली विदेशी एयरलाइंस पर यह प्रतिबंध लागू नहीं किया है। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार, सलाम एयर, फ्लाइनास, फ्लाईदुबई, एत्तेहाद या सउदिया एयरलाइंस के किसी विमान को लंबा चक्कर लगाकर भारत नहीं आना होगा।
इन उड़ानों पर रहा असर
लखनऊ-दुबई के बीच संचालित एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स 193 और आईएक्स 194
लखनऊ से अबूधाबी के बीच संचालित इंडिगो की 6ई 1415 और 6ई 11416
लखनऊ-दम्माम के बीच उड़ान भरने वाली इंडिगो की 6ई 6097 और 6ई 6098
लखनऊ से शारजाह के बीच इंडिगो की 6ई 1424 और 6ई 1423