पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस तो खाड़ी देशों की उड़ानों का समय बढ़ा

0
lucknow-airport-120641965

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को भारतीय कैरियर के लिए बंद कर दिया है। ऐसे में सऊदी अरब सहित अन्य खाड़ी देशों को आने-जाने वाली आठ भारतीय फ्लाइटों का समय 40-40 मिनट बढ़ गया है। पाकिस्तान ने भारत आने वाली विदेशी एयरलाइंस पर यह प्रतिबंध लागू नहीं किया है। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार, सलाम एयर, फ्लाइनास, फ्लाईदुबई, एत्तेहाद या सउदिया एयरलाइंस के किसी विमान को लंबा चक्कर लगाकर भारत नहीं आना होगा।

इन उड़ानों पर रहा असर

लखनऊ-दुबई के बीच संचालित एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स 193 और आईएक्स 194

लखनऊ से अबूधाबी के बीच संचालित इंडिगो की 6ई 1415 और 6ई 11416

लखनऊ-दम्माम के बीच उड़ान भरने वाली इंडिगो की 6ई 6097 और 6ई 6098

लखनऊ से शारजाह के बीच इंडिगो की 6ई 1424 और 6ई 1423

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »