कहीं न कहीं हमारा देश संकट में है–अखिलेश यादव

अखिलेश यादव – “अमेरिका से रिश्ते तो आपको रखने ही पड़ेंगे, आपके रिश्ते पहले से रहें हैं, उस रिश्ते को और मजबूत और बेहतर कैसे किया जाए उस दिशा में काम करना चाहिए, हमारे कारोबारी और किसानों के हितों में सोचना चाहिए।””हम फॉरेन पॉलिसी पर पूरी तरह विफल रहे हैं। किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिला है। कहीं ना कहीं हमारा देश संकट में है, भारत चौतरफा घिर गया है।”