उत्तराखंड: पूर्व मंत्री के बयान से मची खलबली
उत्तराखंड- पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के एक हमले ने भाजपा शिविर में खलबली मचा दी है। हरक ने कहा कि 30 करोड़ की जिस FD से भाजपा संगठन चलता है, उसमें खनन से पैसा एकत्र हुआ था, “मैं उस वक्त भाजपा सरकार में वन मंत्री था, मैंने ख़ुद खनन वालों से एक करोड़ रुपये दिलवाए थे, चाहो तो जाँच करा लो”