त्योहार के अवसर पर रेलवे 380 गणपति विशेष रेलगाड़ियां चलाएगी

रेलवे, त्योहारों के अवसर पर श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुगमता के लिए 380 गणपति विशेष यात्री रेलगा़ड़ियां चलाएगी।
वर्ष 2023 में इस प्रकार की कुल 305 रेलगाड़ियां चलाई गईं थीं, लेकिन पिछले वर्ष इनकी संख्या बढ़कर 358 हो गई।