सोनभद्र में बारिश से रिहंद बांध खतरे के निशान के करीब
सोनभद्र में बारिश से रिहंद बांध खतरे के निशान के करीब। जलस्तर 869 फीट पार, पांच फाटक खोले गए। फाटकों को 16 फीट खोलकर पानी किया जा रहा डिस्चार्ज। 300 मेगावाट बिजली का भी किया जा रहा उत्पादन। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील। पिपरी थाना क्षेत्र स्थित है प्रदेश का सबसे बड़ा रिहंद बांध।