नवरात्रि के पहले दिन लागू होंगे अगली पीढ़ी के GST सुधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू हो जाएंगे।
GST बचत उत्सव आपकी बचत को बढ़ाएगा और आप अपनी मनचाही चीज़ें ज़्यादा आसानी से खरीद पाएंगे।
इस बचत उत्सव से देश के गरीब,मध्यम वर्ग,युवा,किसान,महिलाएं,दुकानदार,व्यापारी,सभी को बहुत लाभ होगा।
