क्रिकेट– पाकिस्तान पर भारत की जीत
विश्व कप अपडेट। विश्वकप 2023में भारत का विजय अभियान अनवरत जारी है। आठवी बार सस्ते में निपटाया पाकिस्तान को,भारत ने पाकिस्तान को वर्ड कप के अहम मुकाबले में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों एवम बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम को सात विकेट से पराजित कर भारतीय खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। भारत ने टास जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारतीय गेंदबाज हार्दिक पांड्या,सिराज अहमद,रविंद्र जडेजा,कुलदीप यादव,जसमीत बुमराह ने दो दो विकेट झटक कर पाकिस्तान की पूरी टीम को 191 के रन स्कोर पर 42.5 ओवर में ही समेट दिया। भारत को मिले 192 के रन के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (86)एवम श्रेयश अय्यर (53)की शानदार जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीत हासिल कर प्रत्येक भारतीय का दिल जीत लिया। बधाई टीम भारत